उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने एक बार फिर अधिकारियों को सख्त संदेश देने की कोशिश की है, इस बार मुख्य सचिव की तरफ से उन अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए गए हैं जो कार्मिक विभाग के आदेशों को धता बताते हुए स्थानांतरण होने के बावजूद नवीन तैनाती पर नहीं जा रहे… एसएस संधू ने इस संबंध में बकायदा एक पत्र लिखते हुए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने तक के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में कार्मिक विभाग द्वारा तबादलों के आदेश के बावजूद कई बार अधिकारी नवीन तैनाती पर नहीं जाते हैं ऐसे अधिकारियों को ही निशाना बनाते हुए मुख्य सचिव ने बेहद गंभीर और दो टूक संदेश देने की कोशिश की है। इस पत्र में मुख्य सचिव की तरफ से उन अधिकारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने चिकित्सीय कारण बताकर फर्जी चिकित्सा प्रमाण पत्र विभाग को दिए हैं। मुख्य सचिव ने सचिव कार्मिक को लिखे पत्र में साफ किया है कि ऐसे प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवा लिया जाए और फर्जी प्रमाणपत्र पाए जाने पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
*हिलखंड*
*धनोल्टी विधानसभा में भाजपा पर भारी पड़ेगी गुटबाजी, उधर कांग्रेस के जोत सिंह ने तैयार किया चक्रव्यूह -*
धनोल्टी विधानसभा में भाजपा पर भारी पड़ेगी गुटबाजी, उधर कांग्रेस के जोत सिंह ने तैयार किया चक्रव्यूह