कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी छोड़ी, आप में नहीं मिल रही थी तवज्जो

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की विधानसभा चुनाव के दौरान बुरी गत होने के बाद अब एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे रहे कर्नल अजय कोठियाल ने अब आम आदमी पार्टी छोड़ दी है इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष रहे भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इस तरह आम आदमी पार्टी को दो बड़े झटके लगे हैं। वैसे आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी का विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बेहद खराब परफॉर्मेंस रहा था इस दौरान पार्टी के 70 में से 67 प्रत्याशियों की जमानत भी जप्त हो गई थी। बड़ी बात यह है कि पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए गए कर्नल अजय कोठियाल भी गंगोत्री विधानसभा सीट पर अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे इसके बाद से ही पार्टी में कर्नल अजय कोठियाल को तवज्जो नहीं मिल पा रही थी और इसके अलावा बाकी दूसरे कई नेता भी दरकिनार दिखाई दे रहे थे लिहाजा अब कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है इसके साथ ही भूपेश उपाध्याय ने भी आम आदमी पार्टी छोड़ दी है।

LEAVE A REPLY