उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का एक और वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र का है जहां पर वह महिलाओं को संबोधित कर रहे हैं दरअसल इस वीडियो में वह घसियारी योजना का जिक्र कर रहे हैं… मंत्री जी कहते हैं कि जिस तरह गांव में राशन की दुकान होती है गैस सिलेंडर लेने के लिए एजेंसियां होती है उसी तरह हर गांव में घास की दुकान खोली जाएगी और इसमें पेक घास लोगों को दिया जाएगा।
घास की दुकान खुलने के बाद से वहां पर मौजूद सभी महिलाएं ठहाके लगाती हुई दिखाई दी, और इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत को इन महिलाओं को रोककर पूरी बात सुनने के लिए कहना पड़ा। हालांकि यह वीडियो इतना ही है और इसके बाद मंत्री ने क्या कहा इस वीडियो में नहीं दिखाया गया है। लेकिन वीडियो को लेकर धन सिंह रावत फिर चर्चाओं में है और यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को बारिश रोकने वाले ऐप से जोड़कर देखा जा रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।