बाबा केदार के दर्शन से पहले हरीश रावत के आवास पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी, साथ में सिद्धू भी मौजूद

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आवास पर पहुंचे, उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष मौजूद थे। इन सभी नेताओं ने हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर पंजाब में विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर बातचीत की। हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष समेत विधानसभा अध्यक्ष का यह दौरा सामान्य रूप से केदारनाथ दर्शन से जुड़ा है। केदारनाथ जाने से पहले इन सभी नेताओं ने हरीश रावत के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। आपको बता दें कि हरीश रावत पंजाब के पूर्व प्रभारी रहे हैं और पंजाब में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान हरीश रावत ने ही इस पूरे बदलाव की पटकथा लिखी थी, लिहाजा केदारनाथ दौरे से पहले उत्तराखंड आगमन पर इन सभी नेताओं ने हरीश रावत के साथ सामान्य मुलाकात की।

LEAVE A REPLY