तो दिल्ली में किसी बड़े दल बल की है तैयारी, पीएम मोदी के दौरे में कन्ग्रेस को लग सकता है झटका

उत्तराखंड में दलबदल को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तक प्रदेश प्रभारी के साथ दिल्ली में पार्टी हाईकमान से बात कर रहे हैं, यूं तो इसे प्रधानमंत्री के आगामी केदारनाथ दौरे से जोड़कर बताया जा रहा है लेकिन सुगबुगाहट यह भी है कि इसी बहाने पार्टी में कुछ नया पक रहा है। वैसे आपको बता दें कि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के दौरे पर आने वाले हैं और उनका डिजिटल माध्यम से ज्योतिर्लिंगों पर भी सीधा प्रसारण करने की तैयारी है, और इसी तैयारी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया जाना बताया गया है उधर राजनीतिक रूप से सरगर्मियां तेज है कि प्रदेश में किसी बड़े चेहरे के दल बदल को लेकर भाजपा तैयारी कर रही है।

विजय बहुगुणा दे चुके हैं बड़े दल बदल का संकेत

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी हाल ही में देहरादून दौरे के दौरान दलबदल को लेकर इशारा कर चुके हैं, विजय बहुगुणा तो यहां तक कह चुके थे कि 15 दिन में प्रदेश में बहुत कुछ बदलने जा रहा है और कांग्रेस को 15 दिन का इंतजार करना चाहिए। विजय बहुगुणा का 15 दिन का अल्टीमेटम किसी बड़े चेहरे के दल बदल की ओर इशारा कर रहा था। उधर अब दिल्ली में इस तरह भाजपा नेताओं का जितना भी किसी महत्वपूर्ण घटनाक्रम की ओर इशारा कर रहा है।

 

LEAVE A REPLY