उत्तराखंड में अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले हरक सिंह रावत एक बार फिर भाजपा में चर्चा का विषय बने हुए हैं, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरक सिंह रावत की स्वागत के दौरान हुई मुलाकात काफी चर्चाओं में है… दरअसल हरक सिंह रावत भी बाकी नेताओं की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए ऋषिकेश में पहुंचे थे, ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि में यह दौरा प्रस्तावित था और इसके लिए तमाम सरकारी तैयारियां मुकम्मल की गई थी, लेकिन जब हरक सिंह रावत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई तो प्रधानमंत्री की तरफ से कुछ ऐसी बातें कही गई जो सभी को चौंकाने वाली थी, दरअसल प्रधानमंत्री ने हरक सिंह रावत से मिलते ही उनसे पूछा हरक सिंह जी आपकी हनक अच्छी चल रही है? जिसका जवाब हरक सिंह रावत जी ने मुस्कुरा कर दिया.. इसके बाद प्रधानमंत्री ने हरक सिंह रावत के कंधों पर हाथ रखकर उनसे उनका हाल-चाल भी जाना।
*हिलखंड*
*इन भाजपाईयों को अब किया गया एडजस्ट, मिली ये जिम्मेदारी -*