‘मनहूस’ बंगले में सीएम की होगी एंट्री!, अंधविश्वास पर सीएम को नही विश्वास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आखिरकार ऐसे बदले में प्रवेश करने जा रहे हैं जहां दाखिल होते ही मुख्यमंत्रियों की किस्मत उनका साथ देना छोड़ देती है, जी हां कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास को लेकर कुछ ऐसी ही कहावत है माना जाता है कि इसमें जाने वाले मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी जल्दी ही खो देते हैं और शायद इसीलिए उत्तराखंड के कुछ मुख्यमंत्रियों ने तो इस बंगले में जाने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। लेकिन इन सभी बातों से हटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अब मुख्यमंत्री आवास में रहने का फैसला कर लिया है और सोमवार यानी कल मुख्यमंत्री गृह प्रवेश कर इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री इस बगले के परिसर में ही मौजूद कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज शुरू कर चुके हैं इसके बाद अब वे इस आवास में रहने जाने वाले हैं। इसके लिए कल पूजा अर्चना के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बंगले में प्रवेश करेंगे।

खास बात यह है कि तीरथ सिंह रावत ने तो इस बंगले को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील करने तक की बात कह दी थी, इसके बाद से ही सवाल उठ रहा था कि आखिरकार करोड़ों रुपए का बना यह बंगला कोविड केयर सेंटर्स के रूप में कैसे स्थापित किया जाता है।

 

*हिलखंड*

*ऊर्जा मंत्री हरक सिंह की कर्मचारियों को चेतावनी, नेतागिरी चमकाने का प्रयास ना करें ऊर्जा कर्मी -*

 

 

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह की कर्मचारियों को चेतावनी, नेतागिरी चमकाने का प्रयास ना करें ऊर्जा कर्मी

 

LEAVE A REPLY