उत्तराखंड में आज कोरोना के 4 मरीजों की मौत, आंकड़ा 500 के करीब

उत्तराखंड में शनिवार को कुल 439 नए मामले आए हैं, उधर 4 कोरोना संक्रमितों की आज मौत हो गई। शनिवार को 176 मरीज रिकवर हुए जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2638 हो गई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.66% है, वही रिकवरी परसेंटेज 94.21 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक 101714 लोगों को कोरोना हो चुका है जबकि अब तक कुल 1725 लोगों की उत्तराखंड में मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 37470 कोरोना सैंपल वेटिंग में हैं।

 

शनिवार को आए कुल 439 मामलों में सबसे ज्यादा रोज की तरह राजधानी देहरादून के ही है देहरादून में फुल 228 नए मामले आए हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार है जहां पर 85 मामले कोरोना को सामने आए हैं। खास बात यह है कि कल की तरह ही शनिवार को भी राज्य के सभी 13 जिलों से कोरोनावायरस ले आए हैं और इसमें मैदानी जिलों में सबसे ज्यादा मामले हैं। फिलहाल एक्टिव केस भी सबसे ज्यादा देहरादून में है यहां पर 1101 एक्टिव मरीज मौजूद है।

*हिलखंड*

*देहरादून में आबकारी विभाग लोगों की कटवा रहा जेब, जिले में अनियमितता ही अनियमितता -*

 

 

 

 

देहरादून में आबकारी विभाग लोगों की कटवा रहा जेब, जिले में अनियमितता ही अनियमितता

LEAVE A REPLY