देहरादून में आबकारी विभाग लोगों की कटवा रहा जेब, जिले में अनियमितता ही अनियमितता

देहरादून जिले में आबकारी विभाग ओवर रेटिंग के धंधे को रोक नहीं पा रहा है, हालत यह है कि खुलेआम शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग कर लोगों की जेब काटी जा रही है। उधर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय इन मामलों को लेकर कुंभकरणी नींद में सोया हुआ है… हैरानी की बात यह है कि देहरादून शहर में हो रही इस लूट पर आबकारी विभाग के अधिकारी भी आंखें बंद किए हुए हैं। उधर बार लाइसेंस को लेकर भी अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है। एक दिन पहले ही बार को लेकर आए मामले में सामने आया है कि देहरादून में बार किसी के नाम पर दिया गया और उसका संचालन कोई और करता हुआ पाया गया। यही नहीं पुराने साल की शराब भी ठेकों पर बेचे जाने की खबरें हैं। कुल मिलाकर राजधानी में अनियमितताएं ही अनियमितताएं दिखाई दे रही है। हालांकि कुछ मामलों में प्रवर्तन टीम ने छापेमारी कर जिला आबकारी कार्यालय की पोल खोली है, लेकिन सवाल यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी आबकारी विभाग इन सब अनियमितताओं पर रोक के लिए कौन सी शुभ घड़ी का इंतजार कर रहा है।

*हिलखंड*

*कोरोना का बहाना पुलिस कर्मी पर पड़ा भारी, डीजीपी ने दिए निलंबित करने के आदेश -*

 

 

 

कोरोना का बहाना पुलिस कर्मी पर पड़ा भारी, डीजीपी ने दिए निलंबित करने के आदेश

 

LEAVE A REPLY