उत्तराखंड में बड़ी संख्या में IAS/ PCS/सचिवालय सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले, तीरथ सरकार में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बड़ा फेरबदल

उत्तराखंड में तीरथ सरकार में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया गया है इसमें शासन स्तर पर 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले या जिम्मेदारियों में बदलाव हुआ है। राधा रतूड़ी से सैनिक कल्याण हटाकर आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है, आरके सुधांशु से खनिज हटाकर ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी, एलएल फेनाई को सैनिक कल्याण, आर मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक विद्यालय शिक्षा हटाकर सचिव खनन की जिम्मेदारी। शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया, डी सेंथिल पांडियन को कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी। नितेश झा से सिंचाई लघु सिंचाई हटाया गया, पंकज पांडे को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया, रंजीत कुमार सिन्हा से कौशल विकास हटाकर परिवहन दिया गया। एस ए मुरुगेशन से एमडी औद्योगिक विकास निगम हटाकर सचिव सिंचाई लघु सिंचाई दिया गया। बृजेश कुमार संत को निदेशक खनन की जिम्मेदारी, चंद्रेश कुमार यादव को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद बनाया गया, वी षणमुगम को सचिव नियोजन एवं निदेशक ऑडिट बनाया गया, नीरज खैरवाल को निदेशक उरेडा बनाया गया, विनय शंकर पांडे को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बनाया गया। सुरेंद्र नारायण पांडे को आवास की जिम्मेदारी,

वंदना सिंह को निबंधक सहकारिता बनाया गया। खास बात यह है कि इन तबादलों में किसी भी जिले के जिलाधिकारी को नहीं हटाया गया है और कुल 30 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिसमें से 24 आईएएस अधिकारी हैं 4 पीसीएस अधिकारी और दो सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारी हैं।

*हिलखंड*

*जान खतरे में डाल जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन मंत्री, वनाग्नि पर ग्रामीणों और वनकर्मियों को बड़ा संदेश देने वाला सराहनीय कदम -*

 

 

जान खतरे में डाल जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन मंत्री, वनाग्नि पर ग्रामीणों और वनकर्मियों को बड़ा संदेश देने वाला सराहनीय कदम

 

LEAVE A REPLY