उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के लिए तारीख तय

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक के लिए आगामी तारीख तय कर दी गई है, वैसे तो कैबिनेट की बैठक पिछले दिनों देहरादून में आहूत किए जाने के लिए समय तय किया गया था। लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अचानक दिल्ली दौरे के चलते मंत्रिमंडल की बैठक नहीं हो पाई थी ऐसे में मंत्रिमंडल की बैठक के लिए अगली तारीख तय कर दी गई है। अब राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आगामी 3 अगस्त को की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक शाम 4:00 बजे होगी। बैठक को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में किया जाएगा।  माना जा रहा है कि राज्य कैबिनेट की बैठक में इस बार कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है जिसमें राज्य कर्मचारी के विषयों को भी लाया जा सकता है।