भाजपा सरकार के इन दो विभागों को बंद करेगी कांग्रेस-राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस

उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आने पर भाजपा सरकार में चल रहे दो विभागों को कांग्रेस बंद कर देगी यह कहना है पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ का… गौरव बल्लभ की माने तो भाजपा सरकार में पब्लिक सर्विस कमीशन की तरह ही सीएम चयन कमीशन खोला गया था, यही नही अवैध खनन एवं महाकुंभ में कोरोना घोटाला विभाग भी भाजपा सरकार ने चलाया, इन दोनों ही विभागों को कांग्रेस सरकार में बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल कांग्रेस ने अपनी घोषणा को पूरा करने के लिए एक नए विभाग की घोषणा की है। ऐसे में जब भाजपा सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो गौरव ने कहा कि उनकी सरकार किसी योजना को बंद नहीं करेगी हां भाजपा सरकार के 2 विभागों को जरूर बंद किया जाएगा और यह दोनों ही विभाग अवैध खनन और महाकुंभ के घोटाले के साथ मुख्यमंत्री चयन के होंगे।

LEAVE A REPLY