उत्तराखंड में फिलहाल भाजपा की तरफ से एक के बाद एक सस्पेंस बरकरार रखे गए हैं, विधानमंडल दल की बैठक से लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तक पर पार्टी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं, उधर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पिछले कई दिनों से कयास बाजी भी चल रही है.. ऐसे में जो खबर दिल्ली से आ रही है वह भी काफी अहम है। बताया जा रहा है कि अब विधानमंडल दल की बैठक कल यानी रविवार को नहीं होगी बल्कि इसके लिए अब सोमवार यानी 21 मार्च का समय तय किया गया है। अगली खबर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख से जुड़ी है। जानकारी आ रही है कि 21 तारीख को मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद 22 मार्च यानी मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। देखना होगा कि क्या रविवार यानी 20 मार्च को बैठक न होकर 21 मार्च को की जाती है या नहीं।
पार्टी की तरफ से यह जरूर बताया जा रहा है कि इस बार शपथ ग्रहण समारोह सादगी से नहीं होगा बल्कि इसे भव्य रूप दिया जाएगा। फिलहाल देहरादून के किसी खुले मैदान में इस कार्यक्रम को आयोजित करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं। यही नही प्रदेशभर के लोग इस कार्यक्रम के गवाह बन सके इसके लिए वीडियोकॉन फेसबुक के जरिए डिजिटल रूप से जिलों में भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है तो इस वक्त सबसे ज्यादा प्रबल संभावना दो नामों पर ही है, पहला नाम पुष्कर धामी है तो दूसरा नाम अनिल बलूनी है। हालाकिं इसमें धामी को दोबारा मौका मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है।