आज फिर कोरोना संक्रमण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 127 मरीज़ों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रोज टूटते रिकॉर्ड के बीच आज बुधवार को एक बार फिर बेहद ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले सभी रिकॉर्ड फिर से टूटे हैं। बुधवार यानी आज 7783 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उधर 127 मरीज पिछले 24 घंटे में अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.41% हो गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या 59 हजार 526 हो गई है।

राज्य में आज 8000 के पास कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंचने से फिर हड़कंप मच गया है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले फिर देहरादून नहीं हुए हैं यहां पर 2771 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला है जहां पर 1043 मरीज पाए गए हैं, उधर तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां पर 956 मरीज आए हैं। मरने वालों का आंकड़ा देखा जाए तो कुल 3142 लोग अब तक मर चुके हैं इसमें 1774 लोगों के लिए देहरादून जिले में ही अपनी जान गवा चुके हैं।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला संभव, सीएम तीरथ मंत्रियों से बात कर लेंगे फैसला -*

 

 

उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला संभव, सीएम तीरथ मंत्रियों से बात कर लेंगे फैसला

 

LEAVE A REPLY