शिक्षा विभाग में 451 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी, इसी महीने भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

उत्तराखंड में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है, दरअसल सरकार ने बेसिक शिक्षक भर्ती के पदों को बढ़ाए जाने का फैसला ले लिया है, इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 451 नए पदों को बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी है। जबकि जल्द ही इसके मद्देनजर आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षकों के 451 पद रिक्त हैं और इन पदों को भरने के लिए भी यह फैसला हुआ है, इससे पहले राज्य सरकार बेसिक शिक्षक पद के लिए पहले की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। राज्य में बेसिक शिक्षक के 2200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जा रही है। उधर अब 451 और नए पदों पर भर्ती के बाद और भी ज्यादा युवाओं को बेसिक शिक्षक बनने की दिशा में बेहतर मौका दिया जा रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि मंगलवार तक इसके मद्देनजर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

*हिलखंड*

*कोरोना की लहर शनिवार को रही धीमी, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन -*

कोरोना की लहर शनिवार को रही धीमी, स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन

 

LEAVE A REPLY