बड़ी खबर-अब लॉकडाउन के लिए रहें तैयार, तो 10 मई के बाद लगने जा रहा है पूर्ण लॉकडाउन!

उत्तराखंड में कर्फ्यू का कोरोना पर कोई असर नहीं होने के बाद अब तीरथ सरकार आखिरकार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी में जुट गई है, राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए गाइडलाइन तैयार करवाई जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में सोमवार या इसके बाद से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है। मौजूदा हालातों के लिहाज से प्रदेश में संक्रमण की दर बेहद तेजी से बढ़ रही है और शुक्रवार को 9 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद सरकार ने अब यह तय कर लिया है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया ही जाएगा। इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी यही नहीं आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई भी दुकान नहीं खोली जा सकेगी राशन की दुकान भी हफ्ते में 2 दिन खोले जाने को लेकर विचार किया जा रहा है उधर प्रदेश में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने की खबरें हैं यही नहीं 1 जिले से दूसरे जिले में भी लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इन स्थितियों के लिहाज से लॉक डाउन लगाया गया तो प्रदेश में आम लोगों के लिए बेहद ज्यादा प्रतिबंध तय किया जाएगा ऐसा इसलिए भी है क्योंकि राज्य में कर्फ्यू के दौरान लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसीलिए राज्य में लगातार संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं अब इसी स्थिति को देखते हुए सरकार कड़े प्रतिबंधों को लगाकर संक्रमण पर रोक लगाने की कोशिश करने जा रही है।

*हिलखंड*

*शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद आज सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किया आदेश -*

 

 

शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद आज सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY