उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के लिए युवाओं को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मौका देने जा रहा है, आयोग की तरफ से 574 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, जिस पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खास बात यह है कि आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी अभ्यर्थियों को दी है और 10 फरवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर कर सकेंगे। आयोग की तरफ से 26 मार्च को आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में सहायक लेखाकार और सचिवालय सुरक्षा रक्षक के पदों के लिए भर्ती करवाई जा रही है। इसमें समूगा के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सहायक लेखाकार,सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, कैसियर कम सहायक, लेखाकार लेखा परीक्षक और सहायक वित्त लेखा के पदों पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के तहत रक्षक के रिक्त पदों पर भी अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका होगा।
*हिलखंड*
*वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, राज्य के 25 हज़ार किसानों को मिलेगा बिना ब्याज का ऋण*
– https://hillkhand.com/preparations-for-large-loan-disbursement-program-complete-25000-farmers-of-the-state-will-get-loans-without-interest-ojxml/