उत्तराखंड के इस वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना से हुई मौत

देहरादून
शासन से बड़ी खबर।

हाल ही मे तैनात हुए एमडी पेयजल वीसी पुरोहित की कोरोना से मौत। ऋषिकेश एम्स में वेंटिलेटर पर थे पुरोहित।

पिछले करीब 15 दिनों से कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वीसी पुरोहित को ऋषिकेश एम्स में किया गया था भर्ती।

जानकारी के अनुसार एमडी पेयजल निगम वीसी पुरोहित डायबिटीज के भी पेशेंट थे और कोरोना होने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

 

LEAVE A REPLY