उत्तराखंड सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी समेत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सौगात दी है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी को लेकर आदेश जारी करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पहली पीढ़ी के सभी जीवित विधिक उत्तराधिकारियों के लिए कुटुंब पेंशन योजना शुरू की है।
उत्तराखंड सरकार ने आज 1 जून 2016 के माध्यम से राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गए या राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुए आंदोलनकारियों से अलग समस्त ऐसे चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों जिन्हें आंदोलनकारी पेंशन या किसी दूसरे राज्य के स्रोत से पेंशनर अनुमन्य नही थी या वे राजकीय सेवा में सेवायोजित नहीं थे, को 31 ₹100 प्रति माह की दर से उनके जीवनकाल के लिए पेंशन अनुमन्य की गई है। इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी के आश्रितों को आंदोलनकारी की मृत्यु के बाद 3100 रुपए प्रति माह पेंशन दिए जाने का आदेश जारी किया गया है।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण पर आज की रिपोर्ट, प्रदेश के लिए रही अच्छी खबर -*
कोरोना संक्रमण पर आज की रिपोर्ट, प्रदेश के लिए रही अच्छी खबर