उत्तराखंड पुलिस पर आज एक बार फिर बड़ा दाग लगा है… मामला रिश्वतखोरी से जुड़ा है जिसमें सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल देहरादून के कैंट थाने में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर हेमंत खंडूरी पर आरोप है कि उसने धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी से 1000000 की रिश्वत मांगी थी इस मामले पर सीबीआई को शिकायत की गई और सीबीआई ने जाल बिछाते हुए हेमंत खंडूरी नाम के सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल सीबीआई हेमंत खंडूरी से जुड़े कुछ ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। खास बात यह है कि इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस पर ऐसे कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। यहां तक की इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के कुछ कर्मियों पर लूट करने तक का मामला सामने आ चुका हैं। साफ है कि उत्तराखंड पुलिस की छवि को इससे खासा नुकसान हुआ राज्य पुलिस की वर्दी पर एक और बड़ा दाग लगा है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार पर मंत्री ने फाइल की तलब -*