उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के आंकड़े 2000 के पार, 09 की हुई मौत

कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है गुरुवार को यह आंकड़े 2000 का रिकॉर्ड भी पार कर गए। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में गुरुवार को 2220 नए मामले आए हैं राज्य में 9 लोगों की मौत भी हो गई है। प्रदेश में 397 मरीज रिकवर हुए हैं। उधर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 12484 हो चुकी है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.62% है वही रिकवरी परसेंटेज 85.83% है। प्रदेश में 116244 लोगों को अब तक कोरोनावायरस उतारा इसमें 99777 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

उत्तराखंड में 2220 नए संक्रमण के मामलों में हमेशा की तरह आज भी सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से ही आए हैं राजधानी देहरादून में कुल 914 कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 613 नए मरीज मिले हैं। तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 156 नए कोरोना के मरीज मिले है।

*हिलखंड*

*शासन ने जारी किया तबादला आदेश, इन तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव -*

 

 

 

शासन ने जारी किया तबादला आदेश, इन तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी में हुआ बदलाव

LEAVE A REPLY