यमकेश्वर विधानसभा के गैंडखाल में लोग विधायक ऋतु खंडूरी से बेहद ज्यादा खफा चल रहे हैं…मामला अटल आदर्श विद्यालय के लिए राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गैंडखाल को चयन करने के बाद भी नाम हटाने से जुड़ा है.. स्थानीय लोगों के मुताबिक गैंडखाल का चयन होनेेे के बाद क्षेत्रीय विधायक ने अपने करीबियों के कहने पर स्थानीय लोगों की अवहेलना करते हुुुुए दूसरे स्कूल को इसके लिए चयन किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों नेे विधायक के खिलाफ ही स्कूल के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है।
विधायक रितु भूषण खंडूरी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अटल आदर्श विद्यालय हेतु गैंडखाल का चयन किये जाने के पश्चात भी राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज गैंडखाल के स्थान पर राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज मोहनचट्टी हेतु संस्तुति प्रदान करने का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। कई बार ज्ञापन देने व विधायक के साथ वार्ता विफल होने से ग्रामीणों द्वारा दिये गये एक सप्ताह की समय सीमा समाप्त होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अटल आदर्श विद्यालय गैंडखाल संघर्ष समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप रावत के नेतृत्व में राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज गैंडखाल के गेट के बाहर जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय न लिये जाने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। अध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि पूर्व में यमकेश्वर विकासखण्ड में अटल आदर्श विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अटल आदर्श विद्यालयों के मानकों के परीक्षण के उपरान्त लगभग 350 छात्र संख्या वाले राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज गैंडखाल का चयन किया गया था किन्तु विधायक रितु खण्डूरी ने उस सूची में फेरबदल करते हुये अटल आदर्श विद्यालय हेतु चयन किये गये गैंडखाल विद्यालय के स्थान पर मात्र 150 छात्र संख्या वाले मोहनचट्टी विद्यालय हेतु अपनी संस्तुति प्रदान कर दी गयी तदनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी विधायक द्वारा संस्तुति किये गये विद्यालयों की सूची को अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया। इस निर्णय के बाद से ही गैंडखाल विद्यालय में पढने वाले आसपास के लगभग 35 गाँवो के छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है।