उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए यह साल परेशानी बढ़ाने वाला रहा, कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में रोजगार से जुड़ी प्रतियोगिता परीक्षाओं को लगातार स्थगित किया जा रहा है इस कड़ी में अब उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को भी स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा को 23 मई को निर्धारित किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब इस परीक्षा को अगले आदेशों तक स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.