मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला ले सकते हैं, आपको बता दें कि कैबिनेट में भी यह मामला आया था लेकिन इस दौरान कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पर उसको लेकर निर्णय छोड़ दिया था ऐसे में अब खबर है कि मुख्यमंत्री दिवाली से पहले इन आंगनवाड़ी वर्कर को बढ़े हुए मानदेय का लाभ दे सकते हैं। जाहिर है कि दिवाली से पहले आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सरकार की तरफ से सौगात देने की कोशिश होगी और इस पर मुख्यमंत्री जल्द फैसला भी लेंगे। आप बता दें कि प्रदेश में करीब 33 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों काम कर रही है इसमें मुख्य वर्कर को साढ़े सात हजार रुपए का मानदये मिलता है। जबकि सहायिका को 4750 और मिनी को 3700 रुपए का मानदेय प्रतिमाह मिलता है।