रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मालवा गिरने के कारण बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार गौरीकुंड क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा गिरा है। इसके कारण दो दुकानो के नदी में मलबे के साथ बहने की खबर है। खास बात यह है कि इस दौरान कई लोग इन दो दुकानों में सो रहे थे और मलवा आने के बाद यह सभी लोग लापता चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार करीब 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और फिलहाल दुकान के मलवे में फंसे लोगों की संभावना को देखते हुए लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश हो रही है। हालांकि अब तक किसी भी व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है और यह भी संभावना लगाई जा रही है कि दुकान के मलवे के साथ ही यह लोग भी नदी में बह गए हैं। फिलहाल लोगो की खोजबीन का कार्य चल रहा है।