उत्तराखंड में तीरथ राज का अंत हो गया है इसके साथ ही शनिवार यानी आज उत्तराखंड को 11वे मुख्यमंत्री के रूप में एक नया चेहरा मिल जाएगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर आज देहरादून पहुंचने वाले हैं जिसके बाद वे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे इस दौरान भाजपा के सभी विधायक इसमें मौजूद रहेंगे और अपने नेता का भी चुनाव करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस बार विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जानकार कहते हैं कि भाजपा की प्रमुखता इस बार कुमाऊं का क्षेत्र है लिहाजा पार्टी के कुमाऊं में कमजोर होने के चलते कुमाऊं से किसी विधायक को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी जा सकती है। वैसे राज्य में सबसे अनुभवी मंत्री के रूप में बिशन सिंह चुफाल कुमाऊं से ताल्लुक रखते हैं उधर गढ़वाल से भी कई चेहरे हैं जो लगातार मुख्यमंत्री पद की रेस में बने हुए हैं सतपाल महाराज लगातार दिल्ली में डटे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से लेकर धन सिंह तक का नाम चल रहा है। हालांकि भाजपा कई बार कुछ ऐसे चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में ला देती है जिस पर किसी को कोई उम्मीद नहीं होती। लिहाजा 57 के प्रचंड बहुमत वाली भाजपा में फिलहाल नए चेहरे को लेकर तलाश आज खत्म हो जाएगी।
*हिलखंड*
*इस्तीफे के सवाल पर मौन हो गए मुख्यमंत्री तीरथ, अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों की बताई उपलब्धि -*
इस्तीफे के सवाल पर मौन हो गए मुख्यमंत्री तीरथ, अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों की बताई उपलब्धि