देश में उत्तर भारत के राज्यों में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं… दिल्ली, एनसीआर, जम्मू कश्मीर पंजाब उत्तराखंड और मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही जा रही है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तरकाशी हरिद्वार देहरादून में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खास बात यह है कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन-5 में आता है ऐसे में भूकंप को लेकर प्रदेश में खतरा लगातार बना रहता है। उधर कई वैज्ञानिक कह चुके हैं कि इंडियन प्लेट की मौजूदा स्थिति के लिहाज से हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है लिहाजा उत्तराखंड और हिमालई राज्य हमेशा भूकंप को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में बने रहते हैं। उधर फिलहाल आए भूकंप का केंद्र कजाकिस्तान बताया जा रहा है, साथ ही भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.1 बताई जा रही है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले*
– https://hillkhand.com/ias-and-pcs-officers-transferred-in-uttarakhand-3nevq/