कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का हुआ निधन-लंबे समय तक पार्टी में रहे सक्रिय

कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है। मोतीलाल वोरा कांग्रेस में संगठन के मजबूत स्तम्भ माने जाते थे और एक लंबे समय तक उन्होंने पार्टी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई थी। इस वयोवृद्ध नेता का 93 साल की उम्र में निधन हो गया, लेकिन वह अपनी इस उम्र में भी पार्टी में सक्रिय राजनीतिज्ञ के तौर पर काम करते रहे। मोतीलाल वोरा पत्रकारिता से जुड़े रहे इसलिए पत्रकारों के बीच वे बेहद पसंदीदा नेताओं में रहे। मोतीलाल वोरा यूं तो मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे लेकिन उनका जन्म राजस्थान में हुआ और कर्म भूमि मध्य प्रदेश बनी। मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद यहीं पर मंत्री बने और उसके बाद मुख्यमंत्री का भी पद संभाला। इसके बाद मोतीलाल वोरा केंद्र में बतौर कैबिनेट मंत्री भी काम करते रहे। इसके साथ ही मोतीलाल वोरा का एक लंबा समय पार्टी में संगठन को संभालते हुए भी बीता।

 

 

उत्तराखंड में कोरोना के 13 मरीज़ो की मौत, अबतक 1426 लोगों की मौत

 

LEAVE A REPLY