राज्य के 08 जिलों में आज एक भी मरीज नही, लेकिन मौत का आंकड़े में एक इजाफा

उत्तराखंड में कोरोना के सोमवार को 8 नए मरीज मिले हैं उधर एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई है ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6 रही और अब प्रदेश में 152 एक्टिव मरीज मौजूद हैं राज्य में अब तक टोटल 343904 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

जिलेवार रिपोर्ट देखें तो प्रदेश के 8 जिलों में सोमवार को कोई भी नया मरीज नहीं मिला है उधर 105 एक्टिव मरीज देहरादून में मौजूद है और बाकी नैनीताल और पिथौरागढ़ में 14 और 10 मरीज मौजूद है।

LEAVE A REPLY