उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है इससे पहले 13 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। मुख्य सचिव एसएस संधू ने इसके मद्देनजर आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत राज्य में पूर्व की तरह ही कोविड कर्फ्यू की बाध्यताएं रहेंगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एहतियात बरत रही है जबकि पर्यटक स्थलों में हो रही भीड़ को देखते हुए नई गाइडलाइन में जिलाधिकारी पर जिम्मेदारी छोड़ी गई है इसके तहत अब जिलाधिकारी पर्यटक स्थल की स्थिति को देखकर अपने स्तर से पाबंदियां लगा सकते हैं। उत्तराखंड आने के लिए कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी है इसके अलावा पूर्व में दी गई छूट यथावत रहेगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड के इन 14 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा -*