उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है, इसके तहत राज्य में कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना का लाभ ओपीडी में भी मिलने जा रहा है। माना जा रहा है कि नए प्रस्ताव को इसके लिए मंजूरी देने पर भी सरकार विचार कर चुकी है और यदि ऐसा होता है तो राज्य कर्मचारियों का इलाज प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना के तहत पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। यानी न केवल अस्पतालों में राज्य कर्मचारियों को भर्ती होने के बाद यह सुविधाएं अभी की तरह मिलती रहेंगी बल्कि अब ओपीडी में पर्चा बनाने से लेकर सभी सुविधाओं को कैशलेस कर दिया जाएगा। प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना को ओपीडी में भी कैशलेस करने की मांग राज्य कर्मचारियों की तरफ से की जा रही थी खास तौर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन की तरफ से इस मामले में पुरजोर तरीके से पैरवी की गई थी और इसके मद्देनजर अपनी मांग भी रखी गई थी ऐसे में अब नए प्रस्ताव के तहत प्रदेश में मार्च से कर्मचारियों का अटल आयुष्मान योजना के तहत पूरी तरह से इलाज मुफ्त होने जा रहा है।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण पर उत्तराखंड में आज का बुलेटिन, दूसरे दिन भी मौत का आंकड़ा शून्य*
– https://hillkhand.com/todays-bulletin-in-uttarakhand-on-corona-infection-death-toll-zero-on-second-day-rgzht/