उत्तराखंड में युवाओं के लिए सरकारी विभाग में भर्ती होने का एक और मौका आया है इसके तहत राज्य में समूह ‘ग’ के तहत विभिन्न विभागों में वाहन चालकों की भर्ती शुरू की जा रही है। इसके लिए राज्य में कुल 161 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता को देखें तो वाहन चालक के पदों के लिए 21 साल से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं उधर शैक्षिक योग्यता के रूप में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास रखा गया है। हालांकि ऐसे युवाओं के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। आवेदक 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं इसमें आवेदक द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसी साल दिसंबर में इसकी परीक्षा भी आयोजित कर दी जाएगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की आज की रिपोर्ट, नए मामलों में रही स्थिरता -*
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की आज की रिपोर्ट, नए मामलों में रही स्थिरता