उत्तराखंड में 100 मिनट फ्री बिजली देने के मामले में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को फ्री बिजली देने के प्रोजेक्ट की हर जानकारी दी साथ ही इस प्रोजेक्ट से लोगों को होने वाले फायदे और इसका आर्थिक रूप से असर को लेकर भी बातचीत हुई।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पहले ही इसके मद्देनजर प्रस्ताव बनाने के आदेश दे दिए हैं। हरक सिंह रावत ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नहीं जानते कि कौन कितनी यूनिट फ्री बिजली देने की बात कर रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा फ्री बिजली देने का प्रस्ताव तैयार कर रही है जबकि बाकी दलों के दावे कोरे ही हैं । हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात कर ली है और अब जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।
उधर दूसरी तरफ उर्जा बिगबो के कर्मचारियों की हड़ताल की चेतावनी पर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरे जैसे मंत्री के रहते भी यदि हड़ताल होती है तो वह मेरी कमी होगी। हरक सिंह रावत ने कहा कि अभी सरकार डीजे तत्व परिवर्तन हुए कुछ ही समय हुआ है ऐसे भी कर्मचारियों को थोड़ा और समय सरकार को देना चाहिए ताकि उनकी मांगों को लेकर विस्तृत रूप से विचार किया जा सके। उधर हरक सिंह रावत ने कर्मचारियों को शाहपुर उससे संदेश देने की कोशिश करते हुए कहा कि कर्मचारियों की जो भी वाजिब मांग होगी उसे पूरा किया जाएगा/
*हिलखंड*
*शासन में बदलाव की शुरुवात, कुछ को नई जिम्मेदारी तो कुछ की हुई छुट्टी -*
शासन में बदलाव की शुरुवात, कुछ को नई जिम्मेदारी तो कुछ की हुई छुट्टी