उत्तराखंड कांग्रेस के लिए पार्टी हाईकमान ने स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी है, इसमें केंद्रीय नेताओं से लेकर उत्तराखंड नेताओं को भी जगह दी गई है इस कमेटी का काम विभिन्न विधानसभाओं में प्रत्याशियों के चयन को लेकर दावेदारों की स्क्रीनिंग करना होगा, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद भी फिलहाल यह कमेटी काम नहीं करेगी ऐसा इसलिए क्योंकि हरीश रावत ने खुद पार्टी हाईकमान और स्क्रीनिंग कमेटी से इस बात की गुजारिश की है।
हरीश रावत ने कहा है कि यदि स्क्रीनिंग कमेटी 15 दिसंबर से पहले अपने काम करने को शुरू करती है तो इससे पार्टी की चुनाव को लेकर चल रही तैयारियां प्रभावित होगी लिहाजा 15 दिसंबर के बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी अपने काम को शुरू करें। वैसे आपको बता दें कि कांग्रेस पहले ही 35 सीटों पर टिकट फाइनल होने की बात कह चुकी है और बाकी 35 सीटों पर माथापच्ची होने या एक से ज्यादा दावेदार होने पर चिंतन करने की बात कह रही है। वैसे आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस विधानसभा सीटों में अपने पुराने प्रत्याशियों पर ज्यादा भरोसा कर रही है और चुनाव मैदान में उन्हीं पर दांव खेलने की कोशिश में है।