उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की समय सीमा खत्म होने जा रही है इससे पहले 27 जुलाई सुबह 6:00 बजे तक का कर्फ्यू सरकार की तरफ से लगाया गया था। ऐसे में आज कोरोना कर्फ्यू पर राज्य सरकार की तरफ से फैसला किया जाना है। खबर के अनुसार उत्तराखंड सरकार अगले 1 हफ्ते के लिए कर्फ्यू को बढ़ाने जा रही है। इस दौरान सरकार की तरफ से कुछ और रियायत देने पर भी विचार किया जा रहा है खबर है कि सरकारी कार्यालयों को 100 प्रतिशत कर्मचारियों की क्षमता के साथ खोलने की कोशिश है। हालांकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा उधर प्रदेश में दाखिल होने वाले यात्रियों को लेकर स्थिति जस की तस बनी रहेगी। एक हफ्ते पहले ही व्यापारियों को राज्य सरकार की तरफ से छूट दी जा चुकी है और उनका समय बढ़ाए जाने का फैसला भी हो चुका है।
*हिलखंड*
*‘मनहूस’ बंगले में सीएम की होगी एंट्री!, अंधविश्वास पर सीएम को नही विश्वास -*
‘मनहूस’ बंगले में सीएम की होगी एंट्री!, अंधविश्वास पर सीएम को नही विश्वास