उत्तराखंड के बॉर्डर पर एक बार फिर कोरोना टेस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है, प्रदेश में आने वाले किसी भी यात्री को अब कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी हो जाएगा। दरअसल देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए देहरादून जिला अधिकारी की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में न केवल सड़क मार्ग बल्कि रेलमार्ग और एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का भी टेस्ट किया जाएगा। लिहाजा जो भी यात्री उत्तराखंड आना चाहते हैं उन्हें जिलाधिकारी के आदेश की जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि प्रदेश में खास तौर पर 5 राज्यों के यात्रियों की निगरानी की जाएगी। जिसमें महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात छत्तीसगढ़ और केरल शामिल है।
आपको बता दें कि इन पांच राज्यों में मामले बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में भी एहतियात बढ़ा दी है और इन राज्यों से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग करने का फैसला लिया है जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं साफ है कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों को अब एक बार फिर कोरोना टेस्ट की औपचारिकताओं से गुजरना होगा।
*हिलखंड*
*शिक्षा निदेशक ने कहा- बेवजह सरकार को बदनाम कर रहे हैं शिक्षक* –
शिक्षा निदेशक ने कहा- बेवजह सरकार को बदनाम कर रहे हैं शिक्षक