उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू है और राज्य निर्वाचन आयोग इस चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के प्रयासों में जुटा है, इस बीच उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी यूपीसीएल में बड़ी संख्या में इंजीनियरों के तबादले किए गए हैं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हरिद्वार में है लिहाजा आचार संहिता केवल हरिद्वार जिले में ही लागू है, उधर सवाल उठ रहे हैं कि जब हरिद्वार जिले में आदर्श आचार संहिता लगाई गई है ऐसे में यूपीसीएल द्वारा हरिद्वार जिले में तैनात इंजीनियरों के तबादले कैसे कर दिए गए। आपको बता दें कि बड़ी संख्या में हुए इंजीनियरों के तबादलों में एसई से लेकर ईई तक के तबादले किए गए हैं जिसमें रुड़की और हरिद्वार जिले में कुछ और तबादलों को भी किया गया है।
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार को विद्युत वितरण मंडल गढ़वाल देहरादून से रुड़की भेजा गया है।
अधिशासी अभियंता सैयद सिराज उस्मान को विद्युत वितरण खंड रामनगर रुड़की से विद्युत वितरण खंड नगर हरिद्वार भेजा गया है।
अधिशासी अभियंता अनूप कुमार को ऊर्जा मुख्यालय से रामनगर रुड़की भेजा गया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड अपने तमाम फैसलों को लेकर चर्चाओं में बना रहता है ऐसे में इस बार इंजीनियरों के बड़ी संख्या में तबादला करने को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं हैं। विरोधी दल तबादलों में भी कई घालमेल होने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन तकनीकी रूप से देखें तो इसमें आचार संहिता के दौरान हरिद्वार जिले क्षेत्र से जुड़े इंजीनियरों के तबादले सबसे प्रमुख है।