
उत्तराखंड में आने वालों के लिए अब राज्य सरकार कुछ नए आदेश जारी करने जा रही है, मीडिया से पहली बार मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए आने वाले दिनों में कुछ सख्ती करने की बात कही है। सीएम तीरथ सिंह ने साफ किया है की राज्य में बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए सरकार ऐसे राज्यों के नागरिकों पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता करने जा रही है जिन राज्यों में संक्रमण के मामले काफी ज्यादा हो गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुंभ में आने वालों को केंद्र की गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहा है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों को पूरा कर चुका है जिसमें चिकित्सकों की तैनाती से लेकर नर्सिंग स्टाफ और दूसरी व्यवस्थाओं को भी पूरा किया गया है। लेकिन जिस तरह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसके बाद कुछ खास राज्य जहां संक्रमण के मामले बढ़े हैं वहां के लोगों के उत्तराखंड आने से पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट देखी जाएगी इसको लेकर आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
*हिलखंड*
*शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी, वेतनवृद्धि की है मांग -*
शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी, वेतनवृद्धि की है मांग