देहरादून में शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से मिले व्यापारी-देहरादून को पूरी तरह बंद रखने पर अपडेट

राजधानी देहरादून को शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से बन्द रखने की मांग की जा रही है, पूर्ण लॉकडाउन के दौरान न केवल बाजार बंद रखे जाएंगे, बल्कि लोगों की भी घरों से बाहर आवाजाही पूरी तरह से बैन करने की मांग की गई है। दून  व्यापार मंडल ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने शनिवार और रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन रखने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गोयल ने मुख्यमंत्री से व्यापारियों द्वारा बाजार बंद रखने का निर्णय लेने की बात कही… हालांकि उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन बंद को लेकर व्यापार मंडल का समर्थन करता है तभी व्यापारी भी बंद पर अंतिम फैसला लेंगे… इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय गाइडलाइन का हवाला देते हुए इसके लिए कोई अलग से आदेश नहीं किए जाने की बात कही, लेकिन प्रशासन और सरकारी अमले की तरफ से व्यापारियों को समर्थन देने पर आज शाम तक निर्णय लेने की बात कही। अनिल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी व्यापारियों के बंद के निर्णय का स्वागत किया है और उन्होंने भी इसपर मौखिक सहमति जताई है। व्यापारियों ने शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के साथ ही सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7:00 बजे के बाद भी लॉक डाउन करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY