तमाम अनियमितताओं को लेकर ये अधिकारी हुई निलंबित, गड़बड़झाले के लिए चर्चाओं में रहा है ये विभाग

 

यूं तो यह विभाग हमेशा ही गड़बड़ झाले को लेकर चर्चा में रहता है, कभी सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने को लेकर तो कभी लोगों की जेब काटने को लेकर…. लेकिन इस बार विभाग ने ऐसे ही एक मामले को लेकर जिले के अधिकारी पर कार्रवाई कर दी है। दरअसल यह आबकारी विभाग है जहां पर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उत्तरकाशी की जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता को विभिन्न मामलों में जांच के बाद प्राथमिक दृष्टया दोषी पाया गया है जिसके बाद जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा Gupta को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वैसे इस विभाग में ऐसे कई लोग हैं जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन देर आए दुरुस्त आए कम से कम एक जांच पर तो विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही करने की हिम्मत जुटाई है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने न केवल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की तनख्वाह जारी नहीं की बल्कि उनका मानसिक उत्पीड़न भी किया।

अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का स्थानांतरण अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर बिना बड़े अधिकारियों की जानकारी के किया गया

अपने उच्च अधिकारियों के साथ खराब व्यवहार करना

शराब की दुकानों के व्यवस्थापन के लिए आबकारी निरीक्षक को राजस्व चार्ट में सम्मिलित नहीं करना

ई टेंडर के दौरान लापरवाही करना और विदेशी शराब के व्यवसायियों की निकासी रोक कर राजस्व का नुकसान करना

नियम के विरुद्ध जाकर आबकारी निरीक्षक की जगह उप आबकारी निरीक्षक को fl2 का चार्ज देना

हालांकि इस मामले में अब जिला आबकारी अधिकारी का बयान या सफाई आना बाकी है जिसके बाद ही साफ हो जाएगा कि आखिरकार निलंबन में जांच के बाद सामने आए तथ्य पर वह अपना क्या पक्ष रख पाती हैं।

*हिलखंड*

*कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट, मामलों में आई आज भी कमी -*

 

 

कोरोना संक्रमण को लेकर आज की रिपोर्ट, मामलों में आई आज भी कमी

 

 

LEAVE A REPLY