गर्मी से ना घबराए, 13 जून तक बारिश की इन जिलों में है उम्मीद

गर्मी के कारण इन दिनों लोग बेहाल हैं हालांकि 1 दिन पहले हुई बारिश के कारण तापमान में कुछ कमी आई है और इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अच्छी बात यह है कि गर्मी को लेकर आने वाले 2 दिनों में भी लोगों को राहत मिलती रहेगी। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार 11 जून यानी आज ,12 जून और 13 जून को भी हल्की बारिश होती रहेगी और इससे तापमान में लोगों को राहत मिलेगी। आज मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि गढ़वाल में रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी जिले में हल्की बारिश आज संभव है उधर कुमाऊं मंडल में बागेश्वर पिथौरागढ़ जिला बारिश से प्रभावित रह सकते हैं इस तरह प्रदेश भर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी।

12 जून और 13 जून के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है इन दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश विभिन्न में जिलों में संभव है इस दौरान राजधानी देहरादून समेत मैदानी जिलों में भी हल्की बारिश संभव है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद लगाई गई है।

*हिलखंड*

*तमाम अनियमितताओं को लेकर ये अधिकारी हुई निलंबित, गड़बड़झाले के लिए चर्चाओं में रहा है ये विभाग -*

 

 

तमाम अनियमितताओं को लेकर ये अधिकारी हुई निलंबित, गड़बड़झाले के लिए चर्चाओं में रहा है ये विभाग

LEAVE A REPLY