उत्तराखंड में 21 सितम्बर से नही खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अभिभावकों के असमंजस को दूर कर दिया है। वैसे अनलॉक-4 के तहत भारत सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन तय की है..इसके तहत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को अभिभावकों की मंजूरी के बाद स्कूल आने की छूट होगी। यही नही स्कूलों में 50% शिक्षकों और दूसरे स्टाफ की उपस्थिति भी दी जा सकेगी। यानी छात्र अभिभावकों से शैक्षणिक कार्य को लेकर जानकारी लेने के लिए स्कूल जा सकते हैं जबकि स्कूल भी आधे स्टाफ को स्कूल बुला सकेगा।
हालांकि भारत सरकार की इस गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी इसे मंजूरी दी थी, लेकिन अब जिस तरह से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं उसके बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाने का फैसला लिया है। इसके लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 30 सितंबर के बाद ही कोई निर्णय लेने की बात कही है। शिक्षा मंत्री ने 21 सितंबर से स्कूलों को परामर्श के लिए खोले जाने के सवाल पर कहा कि स्कूलों को 30 सितंबर के बाद ही खोले जाने पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल स्कूलों को नही खोला जाएगा। आपको बता दें कि राज्य में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी जिलों में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इनमें देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में तो कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात पैदा होने लगे हैं।