उत्तराखंड में कोरोना का एक बार फिर सख्ती शुरू हो गई है देशभर में नए वेरिएंट की खबर के बाद अलर्ट जारी होने के चलते उत्तराखंड में भी प्रदेश में कोरोनावायरस को लेकर अतिरिक्त शक्ति करने का फैसला कर लिया है इस दिशा में स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी सीएमओ को दिशा निर्देश जारी करते हुए बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरते जाने की जरूरत बताइ है। इन आदेशों में साफ है कि प्रदेश में अब बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति में कॉविड के लक्षण पाए जाने पर उसकी आरटी पीसीआर जांच की जाएगी कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव पाए जाने पर 14 दिन तक क्वारटाइन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों को अब एक बार फिर सख्त नियमों का पालन करना होगा और सीमाओं पर चेकिंग के दौरान कोरोना जांच भी करवानी होगी, ऐसे यात्रियों को कॉविड जांच में छूट दी गई है जो 72 घंटे तक की रिपोर्ट लेकर साथ प्रदेश में दाखिल होंगे।