मंच पर प्रधानमंत्री के सामने हरक सिंह ने रख दी ये मांग, पीएम मोदी के संबोधन में इन कैबिनेट मंत्रियों को मिली तवज्जो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में पहुंचे और उन्होंने तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच पर पहुंचकर अपना संबोधन आम लोगों से संवाद करते हुए गढ़वाली बोली में दिया। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंच पर ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान अपनी एक मांग को रख दिया। एक तरफ मंत्रियों के लिहाज से देखें तो हरक सिंह रावत को प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से तवज्जो दी जाती हुई दिखाई दी, तो दूसरी तरफ हरक सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद के बीच मौजूद होने का हाथों-हाथ फायदा भी उठा लिया। खबर है कि हरक सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्यक्रम के बाद मुलाकात के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात रखी। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पूरे विषय पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन की शुरुआत के दौरान महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह के नाम से शुरुआत की और मंच पर मौजूद बाकी कुछ महत्वपूर्ण पार्टी नेताओं के नाम लिए.. इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री समेत सांसद के नाम शामिल थे… लेकिन इस दौरान यदि धामी कैबिनेट में किसी को तवज्जो मिली तो उसमें दो मंत्री ही रहे। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने केवल सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत का ही नाम लिया। इसके अलावा बाजार और सड़कों पर लगे कट आउट में भी मंत्रियों के लिहाज से देखें तो सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत को ही ज्यादा तवज्जो मिलती हुई दिखाई दी।

LEAVE A REPLY