मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि रावत आज कोरोना संक्रमित पाई गई है। मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉक्टर एनएस बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री के हेल्थ बुलिटिन में इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि उनकी पत्नी रश्मि रावत को सूखी खांसी की शिकायत थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था कुछ ही देर पहले आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। रश्मि रावत के संक्रमित होने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य को लेकर निगरानी रख रहे हैं।
इस खबर को लेकर हरिद्वार में कुछ लोगों में हड़कंप मचा है ऐसा इसलिए क्योंकि आज ही मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत हरिद्वार में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुई थी और इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद थे यही नहीं कई साधु संत भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे थे। ऐसे में अब मुख्यमंत्री की पत्नी के संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यक्रम में मौजूद कई लोग अब संक्रमण के खतरे में है।
*हिलखंड*
*इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसएसपी की बड़ी कार्रवाई -*
इंस्पेक्टर-दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसएसपी की बड़ी कार्रवाई