पुलिस विभाग की कथित वायरल चिट्ठी-लिखा है रावण से भी ज्यादा घमंडी है हमारा सीनियर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चिट्ठी इन दिनों चर्चाओं में है.. चिट्ठी पुलिस विभाग के किसी सिपाही द्वारा लिखी बताई गई है। यूं तो चिट्ठी में लिखने वाले ने अपने सीनियर कर्मी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.. लेकिन चिट्ठी की भाषा पढ़कर लोग इसका खूब आनंद ले रहे हैं.. दरअसल चिट्ठी में यह लिखा गया है कि कैसे उनका सीरियल उनको प्रताड़ित कर रहा है और इसमें जो बातें लिखी गई है वह गुदगुदाने वाली है.. लिखा गया है कि चमोली जिले के एसपी कार्यालय में तैनात एक कर्मी ड्यूटी लगाने में भेदभाव करता है, जिससे कर्मी प्रताड़ित हो रहे हैं।

चिट्ठी में लिखा है कि उक्त कर्मी बहुत घमंडी है अहंकारी है, हेड कॉन्स्टेबल है और अपने आप को बहुत बड़ा अधिकारी समझता है। साथी कर्मियों से खर्चा पानी लेता है… जय हिंद कहने पर उसका जवाब भी नहीं देता..इसके अंदर इतना घमंड है जितना रावण के अंदर भी नही था..सिपाहियों से बात करने में घृणा करता है..चमोली से देहरादून में इसका ट्रांसफर हो चुका है और जल्द इसका मुंह काला कर यहां से भगाओ..

वैसे तो यह समस्या वाजिब लगती है लेकिन पुलिस महानिदेशक को लिखे गए इस पत्र में लिखी गयी भाषा लोगों को गुदगुदा रही है। हालाकिं ये जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या वाकई ये चिट्ठी पुलिस कर्मी ने ही लिखी है और कौन है जो सिपाहियों को प्रताड़ित कर रहा है।

LEAVE A REPLY