उत्तराखंड में 4 जिलों को एवलोंच के लिहाज से अलर्ट मोड पर रखा गया है। उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में अवलॉन्च का अलर्ट जारी किया गया है खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही चमोली जिले में एवलॉन्च की तस्वीरें सभी ने देखी थी और इसके बाद यहां आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया था। गौरतलब है कि अवलॉन्च आने की स्थिति में नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है और बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं जिससे निचले स्थानों और नदी के किनारों पर रहने वाले लोगों की जान पर आफत बनाती है इसी को देखते हुए तमाम जिलों को अलर्ट कर दिया गया है और सभी को ऐसी स्थिति में राहत बचाव कार्य और एहतियात के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा गया है।
उधर सरकार ने ये स्थिति स्पष्ट की है। – उत्तराखंड के 4 जनपदों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में 3000 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन (एवलांच) की low category की संभावना की चेतावनी के संदर्भ में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि डीजीआरई चंडीगढ़ द्वारा क्षेत्र विशेष की बर्फबारी,मौसम आदि की रेगुलर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है तथा उक्त तथ्यों के आधार पर दैनिक चेतावनी जारी की जाती है | इस संबंध में अपील की गई है कि किसी प्रकार की अफवाहें या भ्रामक खबरें ना फैलाएं जाए |