उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू छोड़ बाकी समय सभी गतिविधयां खुली, एक हफ्ते आगे बढ़ा कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, प्रदेश में अब 3 अगस्त तक कर्फ्यू लागू रहेगा हालांकि इस दौरान सरकार ने विभिन्न सेक्टर्स को कुछ राहत दी है इसमें वह सरकार की तरफ से सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों को सक्षम अधिकारियों की अनुमति के बाद किए जाने के लिए अनुमति दे दी है, उधर दूसरी तरफ स्पा और सैलून को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। राज्य सरकार की तरफ से और विभिन्न कार्यालयों में 50% उपस्थिति के साथ ही कर्मचारियों को काम पर बुलाने की पाबंदी को भी हटा दिया गया है अब विभिन्न कार्यालय अपने हिसाब से 100% कर्मचारियों को भी कार्यालयों में बुला सकते हैं। इसके अलावा बाकी नियम पूर्व की तरह ही रहेंगे हालांकि सरकार ने प्रदेश में करीब करीब सभी गतिविधियों को खोल दिया है अब केवल रात्रि कर्फ्यू ही प्रदेश में जारी रहेगा।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की यह घोषणाएं -*

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए की यह घोषणाएं

 

LEAVE A REPLY