भाजपा में चल रही रस्साकशी के बीच तमाम मंत्रियों के उत्तराखंड से बाहर जाने की सभी खबरें गलत साबित हुई है। सतपाल महाराज हरक सिंह रावत बिशन सिंह चुफाल समेत तमाम दूसरे मंत्री देहरादून में ही मौजूद है। दिल्ली जाने की सभी खबरें निराधार साबित हुई है। उधर बड़ी खबर यह है कि भाजपा ने अजय भट्ट को देहरादून स्तर पर सभी नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए जिम्मेदारी दी है। अजय भट्ट सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं इस दौरान पार्टी के अंदर चल रही रस्साकशी को दूर करने की भी कोशिश है उनकी तरफ से हुई है। बताया गया है कि पार्टी संगठन से जुड़े कुछ विधायक भी इस फैसले से बेहद ज्यादा नाराज हैं खासतौर पर कोश्यारी खेमे के विरोधी गुट से जुड़े मंत्री और विधायक अंदर खाने भाजपा हाईकमान के इस फैसले के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में राजनीतिक भूचाल आना तय, भाजपा संगठन से जुड़े पुराने नेता भी नाराज! -*
उत्तराखंड में राजनीतिक भूचाल आना तय, भाजपा संगठन से जुड़े पुराने नेता भी नाराज!