कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने ही अंदाज में उन सभी को चुनौती दे डाली है जो कर्मकार कल्याण बोर्ड में घोटाला होने की बात कह रहे हैं। हरक सिंह रावत ने 2 शब्दों में साफ किया है कि वह कर्मकार कल्याण बोर्ड में घोटाला कहकर उन्हें घेरने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है। हरक सिंह रावत ने कहा कि जो भी लोग घोटाले की बात कह रहे हैं उन्हें वह आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देंगे। हरक सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल इस मामले में एजी का ऑडिट चल रहा है इसलिए वे इसे प्रभावित नहीं करना चाहते लेकिन ऑडिट खत्म होते ही वह उन सभी को मुंहतोड़ जवाब देने वाले हैं जिन्होंने इस मामले का हवा बनाया है। हरक सिंह रावत ने इस मामले में मीडिया हाउसेस को भी घेरा है हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ अखबारों में 400 करोड़ का घोटाला बताया गया तो कुछ भवन के किराए को चार लाख तक बता रहे है।
हरक सिंह रावत ने कहा कि बिना तथ्य के ही अखबारों में खबरें चलाई गई है न तो 400 करोड़ का कोई घोटाला हुआ है और ना ही कर्मकार कल्याण बोर्ड के देहरादून कार्यालय का किराया ही 400000 है इस मामले में कुछ लोग केवल बदनाम करने के मकसद से खबरें प्रसारित कर रहे हैं।
कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव को भी हरक सिंह रावत ने नसीहत दी है हरक सिंह रावत ने कहा कि कोई भी इस मामले में मनमानी नहीं कर सकता सरकार तय करेगी कि स्पेशल ऑडिट होना चाहिए या नहीं। जो भी अधिकारी इस मामले में बयान दे रहा है उसे अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और वह अपने बयान को लेकर खुद जिम्मेदार होगा।
उत्तराखंड में गुरुवार को 12 कोरोना के मरीजों की मौत, अब तक 1263 मरीजों की हुई मौत